मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ के उर्दू विभाग द्वारा कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी के कुशल निर्देशन में विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीए की छात्राओं ने अल्लामा इकबाल की काव्यात्मक महानता और एम.ए. की छात्राओं ने अल्लामा इकबाल की नज्म निगारी शीर्षक पर निबंध लिखा। प्रथम पुरस्कार बीए की छात्रा तहजीबा ने जीता, द्वितीय पुरस्कार बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नायाब ने और तीसरा पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अफजा ने प्राप्त किया। एमए की छात्राओ में अरीबा को प्रथम, जीनत को द्वितीय तथा शीनम को तृतीय पुरस्कार मिला। जज के रूप में उपस्थित हुए डी एन पॉलिटेक्निक एजुकेशन, मेरठ के सेवानिवृत्त प्राचार्य सैयद बदरुल हसन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा, ष्मुझे खुशी है कि इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखे हैं, यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि कैसे निर्णय लिया जाए। अल्लामा इकबाल की शायरी एक ऐसा विषय है जिस पर निरंतर अध्ययन और शोध की आवश्यकता है।ष्प्रोग्राम की संचालिका डॉक्टर इफ्फत जकिया ने प्रोग्राम का संचालन किया तथा मुख्य अतिथि का परिचय भी दिया। कार्यक्रम में लगभग 23 छात्राओ ने निबंध लेखन में भाग लिया। जबकि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राऐ उपस्थित थी। डॉक्टर फरहा नाज अपने मुख्य अतिथि का शुक्रिया अदा किया।जैबा जैदी, नुजहत अख्तर, अरीबा और कशिश का विशेष सहयोग रहा।