मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चंचल ढाका सीनियर पोस्ट मास्टर की अध्यक्षता में मेरठ केंट प्रधान डाकघर में पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मंे सरबजीत सिंह कपूर (राष्ट्रपति पदक से अलंकृत) ,ऋतु मांगलिक, दिनेश चंद जैन सदस्यों,सविता सिंह, संजय चौहान,इंद्रजा यादव ने भाग लिया। बैठक में विभाग की विभिन्न सेवाओं के बारे में चर्चा की गई। जैसे डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आधार ,बचत योजना, पासपोर्ट सत्यापन आदि यह जानकर कि आजकल पोस्टमैन बुकिंग के लिए आर्टिकल घर या ऑफिस से बुकिंग भी करते हैं व बुक करके रसीद ग्राहक को देते हैं । बैठक मे पोस्ट फोरम सलाहकार समिति के सदस्य सरबजीत सिंह कपूर, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत ने बताया की सराहनीय कार्य करने वाले पोस्टमैन को श्रेष्ठ पोस्टमैन अवार्डष् से सम्मानित किया जाएगा । मेरठ मंडल से पांच नाम मांगे गए हैं जल्दी ही इन पोस्मानों को कार्यक्रम कराकर सम्मानित करेंगे । बैठक मे नारी निकेतन, शिशु गृह व दिव्याग जनों के लिए आधार कैम्प लगाने का निवेदन किया गया। शीघ्र ही इसकी व्यवस्था की जाएगी बताया गया कि ग्राहकों के लिए पार्सल पेकिंग करने के उपरांत बुकिंग की सुविधा भी यहां उपलब्ध है ।