वडोदरा एजेंसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में हैं। सबसे पहले मोदी और सांचेज ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने ब्-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों पीएम वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने स्पेन से आए डेलिगेशन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पीएम ने व्यापार संबंधी एमओयू पर साइन किए। लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई द्विपक्षीय बैठक में स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि जलवायु संकट, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय लीडर्स के प्रयासों और राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। इन मुद्दों से निपटने के लिए भारत का प्रभाव और नेतृत्व आवश्यक है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी, हम अपने महान सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में एयरबस असेंबली का उद्घाटन किया। सांचेज ने आगे कहा- भारत न केवल इंडो-पैसिफिक बल्कि व्यापक भू-राजनीतिक संदर्भ में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। स्पेन लैटिन अमेरिका के साथ विशेषाधिकार प्राप्त संबंध बनाए रखता है, ऐतिहासिक संबंधों ने मध्य पूर्व, अफ्रीका में उपस्थिति बढ़ाई है और यह भू-राजनीतिक संरचना हमारे देशों को विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचने के कई अवसर प्रदान करती है। खास तौर पर भारत और स्पेन के भी कई लक्ष्य हैं, जिसमें बहुपक्षीय प्रणाली को मजबूत करना और दुनिया भर में शांति और लोकतंत्र को संरक्षित करना भी शामिल है। मैं आपको हाल ही में प्रधान मंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं। भारत आना मेरे लिए और स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल के लिए भी सम्मान की बात है। मुझे यकीन है, यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दुनिया भारत और स्पेन के विजन और प्रभाव का सम्मान करेगी।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि संस्कृति, पर्यटन समेत कई अन्य क्षेत्रों में हमारा सहयोग बढ़ता रहेगा। हमारे देश एक दूसरे के पूरक हैं। लक्ष्मी विलास पैलेस में पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज। लक्ष्मी विलास पैलेस में पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज। हमारी साझेदारी सदियों पुरानी हैरू मोदी वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की यह पहली भारत यात्रा है। नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में आपकी अनुपस्थिति हम सभी को महसूस हुई। भारत में दिवाली के अवसर पर आपका स्वागत करने का अवसर पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं वडोदरा में आपका स्वागत करता हूं, जिसने मुझे पहली बार संसद सदस्य बनाया। बाद में मैं प्रधानमंत्री बना। मुझे इस बात की भी खुशी है कि आप मेरे गृह नगर गुजरात आए हैं। इसलिए नहीं कि यह मेरा गृहनगर है, बल्कि इसलिए कि गुजरात को त्योहारों और समारोहों की भूमि माना जाता है। दिवाली प्रकाश, उत्साह, खुशी, ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है। इस प्रकार आपकी यात्रा ने हमारे रिश्ते को एक नई ऊर्जा दी है। आज सी-295 संयंत्र के उद्घाटन के साथ हमारी साझेदारी में एक अध्याय की शुरुआत हुई है। हमारी साझेदारी सदियों पुरानी है। लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास हमें एक साथ बांधता है। हमारे बीच अर्थव्यवस्था, रक्षा, फार्मा, आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे कई क्षेत्रों में मजबूत सहयोग है और हम दोनों वैश्विक शांति, समृद्धि और सहयोग पर जोर देते हैं। लोगों से लोगों का संपर्क हमारे रिश्तों को एक मजबूत आधार प्रदान करता है। स्पेन के किसी च्ड का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस ने भारत की यात्रा की थी। मेरठ में ब्ड योगी 3 घंटे रहेंगेरू100 बेड के म्ैप् अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे, भीड़ जुटाने में दिन-रात जुटे भाजपाई मेरठ7 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 29 अक्टूबर को मेरठ आ रहे हैं। सीएम यहां कंकरखेड़ा मार्शल पिच में 148 करोड़ की लागते वाले 100 बेड के म्ैप् अस्पताल के भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह में आएंगे। पूरे 3 घंटे मुख्यमंत्री मेरठ में रहेंगे। सीएम राजकीय विमान से सुबह 11.30 बजे परतापुर हवाई पट्घ्टी आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से कंकरखेड़ा मार्शल पिच पहुंचेंगे। देखिए सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम देखिए सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वो ईएसआई अस्पताल के ऑनलाइन शिलान्यास समारोह व अखिल भारतीय आयुर्वेद समारोह के आयोजन में जुड़ेंगे। दोपहर 2 बजे कंकरखेड़ा से हवाईपट्घ्टी जाएंगे। यहां से 2.30 बजे विमान से लखनऊ जाएंगे। रविवार को पुलिस, प्रशासनिक अफसर और भाजपा नेता सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेते रहे। हवाई पट्घ्टी से लेकर कंकरखेड़ा मार्शल पिच पर जोरों से तैयारियां चलती रहीं। 5 हजार लोगों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्शल पिच पर पांच हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मंच बनाने की तैयारी दिन में ही शुरू हो गई। शाम को मुकुंदी देवी धर्मशाला में भाजपा नेताओं की बैठक में जनसभा में लोगों को ले जाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में तय हुआ कि कार और बसों से लोगों को लेकर जाया जाए। बैठक में महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया। कमलदत्त शर्मा, अरविंद मारवाड़ी, नरेंद्र उपाध्याय समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष और महानगर के पदाधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री भी आयोजन स्थल पर जाएंगे सोमवार को केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री मंसुख मांडविया अस्पताल स्थल का जायजा लेने जाएंगे। बता दें कि पिछले 5 सालों से अस्पताल के निर्माण की प्रतीक्षा हो रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले शिलान्यास होना तय था लेकिन चुनाव के कारण नहीं हो पाया। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 5 एकड़ में बनेगा यह अस्पताल 5 एकड़ में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में डठठै पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा। उत्तर प्रदेश बीमितों के लिए 16 अस्पताल ,116 औषधालय तथा 115 टाईअप अस्पतालों की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बीमितों एवं उनके आश्रितों सहित कुल1.14 करोड़ लाभार्थियों को बिना व्यय सीमा के संपूर्ण चिकित्सा, बीमारी की अवधि में वेतन क्षतिपूर्ति तथा रोजगार दुर्घटना में अपंगता हितलाभ एवं कामगार की रोजगारजन्य मृत्यु पर परिवार को आजीवन प्रति माह पेंशन रूपी नकद हितलाभ प्रदान किए जा रहे हैं। आयोजन स्थल पर दिनभर डटे रहे अफसर मार्शल पिच के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, सीडीओ नूपुर गोयल, आईजी नचिकेत झा, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कार्यक्रम स्थल पर काम का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने को कहा। वही टेंट भी लगना शुरू हो गया है। आईजी ने एसपी ट्रैफिक से यातायात व्यवस्था को लेकर बात की। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सचेत होकर काम करने का आदेश दिया।