मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल दीपोत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में विभाग के शिक्षकों कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 1100 दीपक जलाए गए। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहा कि दीपावली असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की जीत है हम सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाना चाहिए । हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए ईमानदारी के साथ अपने कार्य को पूर्ण करना चाहिए। दीपावली प्रकाश का त्यौहार है हम सभी को मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। सभी प्रयास करें कि प्रदूषण रहित दीपावली उत्सव को मनाएं इको फ्रेंडली पटाखे को ही जलाएं। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा डिपॉजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गीत कविता नृत्य किया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। छात्र-छात्राओं द्वारा जलाए गए 1100 दीपक से विभाग जगमगा उठा। इस दौरान छात्रों ने खूब पटाखे भी छुड़ाए। इस अवसर पर डॉक्टर दीपिका वर्मा, लव कुमार मितेंद्र कुमार गुप्ता, पीयूष गांधी, रवि कर्णवाल, राकेश कुमार ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे।