मेरठ संवाददाता। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की वीर हनुमान हिंदू सुरक्षा यात्रा निकाली गई। दौराला ब्लॉक सरूरपुर प्रखंड ग्राम जेवरी में निकाली गई यात्रा में कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे से संगठित होने का आव्हान किया। कहा अगर परेशानियों का हल चाहिए तो एकजुट होना पड़ेगा। प्रदीप त्यागी प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत ने कहा कि अब समय आ गया है अपनी जान माल सुरक्षा के लिए संगठित होना जरूरी हो गया है। आने वाली समस्याओं को देखते हुए हर गांव में पदयात्रा निकालेंगे। पदयात्रा के साथ बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि हिंदू समाज को संगठित करने के लिए हिंदू केंद्र की स्थापना की जाएगी। जिससे देश धर्म गौ रक्षा और महिला सुरक्षा रक्षा की जा सकेगी। कहा कि जरूरत होने पर संगठन आंदोलन करेगा। ताकि धर्म और हिंदू संस्कृति को संरक्षित कर सकें। इसमें विभाग अध्यक्ष अमित गुप्ता श्रीपाल भारतीय, महेंद्र त्यागी, अर्क बंसल नितिन खिरवा ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ सतपाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।