मेरठ निजी संवाददाता। मेरठ भारतीय वैश्य संगम द्वारा शोभित विश्वविद्यालय के सहयोग से उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना भारत की विकसित भारत में परिवर्तन करना विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने हिस्सा लेकर उधमशीलता में देश की प्रगति का प्रमुख आधार बताया कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई भारतीय वैश्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबुज गुप्ता ने संस्था के संदर्भ में विस्तारपुर पूर्वक जानकारी दी। शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके त्यागी ने भी अपने संबोधन में उद्यमिता को इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत का मार्ग बताया और छात्रों को नए विचारों और नवाचारों के माध्यम से भविष्य की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य उन युवाआं के हाथों में है जो उदयमशीलता की राह पर चल कर देश को विकास की नई उंचाईयों पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र भारतीय वैश्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबुज गुप्ता सतीश चंद्र डॉक्टर पुनीत कंसल अजय सिंघल मनोज गुप्ता नवीन अग्रवाल अनिल सिंघल डॉ अशोक गुप्ता एवं दीपक गोयल आदि का सक्रिय सहयोग रहा।