मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज मेरठ की महिला प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं के लिए आयोजित हस्तशिल्प से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। 16 अक्टूबर से आयोजित कार्यशाला में छात्राओं ने पिडीलाइट संस्था के साथ एमओयू के अंतर्गत अपूर्वा पुंडीर के निर्देशन में ज्वेलरी क्ले प्लेट, दीया डेकोरेशन,स्टैंसिल पेंटिंग तथा घर में बेकार पड़ी हुई वस्तुओं का उपयोग करके आकर्षक वस्तुओं का निर्माण किया। इस कार्यशाला में सहभागी छात्राओं को पेड़ की पत्तियों व क्ले से विभिन्न प्रकार की ट्रे बनाना, मिट्टी के दीये को सजाना व साज-सज्जा वाली वस्तुएं बनाकर घर की सजावट करने के साथ-साथ पर्यावरण रक्षा में भी अहम योगदान प्रदान किया जा सकता है । महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर अल्पना रस्तोगी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस कार्यशाला में सीखे गए कौशल को अपने जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जिससे हम कम बजट में अपने घर आंगन की साज सज्जा सुनिश्चित कर सकेंस कॉलेज की डीन प्रोफेसर सीमा पंवार ने छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुओं का निरीक्षण कर उनकी सराहना कीस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की सदस्य प्रोफेसर ममता शर्मा, प्रोफेसर निशा मनीष, प्रोफेसर नविता एस कुमार, प्रोफेसर अंशु जैन, प्रोफेसर दिव्या सिंह, डॉ रीना बंसल, सुश्री सरिता नायक व सुश्री मेघा शर्मा उपस्थित रहे ।