मेरठ संवाददाता। रूड़की रोड दुल्हैडा स्थित शोभित विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा वक्फ संशोधन बिल, 2024 पर व्यापक चर्चा के लिए द्वितीय युवा संसद का आयोजन किया गया। संसद की कार्यवाही का शुभारम्भ कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार त्यागी, प्रति-कुलपति प्रोफेसर जयानन्द तथा डीन एकेडेमिक्स प्रोफेसर ए.के. गुप्ता ने किया। विधि संकाय के विद्यार्थियों ने पक्ष विपक्ष के सांसदों की भूमिका निभाते हुए अपने-अपने सार्थक व सारगर्भित विचारों से दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी को प्रभावित किया । सत्ता पक्ष के सांसदों के रुप में विद्यार्थियों ने बिल के पक्ष में आकडों के साथ तर्क प्रस्तुत कर विपक्षी सांसदों की आशंकाओं का समाधान किया। बिल प्रस्तुतीकरण के कारण व उद्देश्यों पर चर्चा तथा बिल पर खण्डवार विस्तृत तर्क-वितर्क के उपरान्त युवा संसद द्वारा बिल ध्वनिमत से पारित किया गया। बिल पर खण्डवार विस्तृत चर्चा ने प्रतिभागियो तथा दर्शकों को संसद की जटिल प्रक्रिया के बारे में जानकारी का अवसर प्रदान किया। युवा संसद सत्र आयोजन ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रभावी संवाद के लिए शोध की आवश्यकता के महत्व को जानने का अवसर प्रदान किया।
इस युवा संसद के आयोजन में विधि विभाग के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार गोयल, समन्वयक डा.पल्लवी जैन, तथा सहायक आचार्य डा. सीमा मोदी, तथा प्रतिभा सिंह ने गहन भूमिका का निर्वहन किया।