लखनऊ एजेंसी। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सीएम योगी ने शनिवार को जिन-जिन जिलों में चुनाव होने हैं, उसके प्रभारी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। योगी ने टीम-30 के सदस्य मंत्रियों को उप चुनाव में सभी 9 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। इधर, बसपा ने मुरादाबाद की कुंरदकी सीट पर मुस्लिम चेहरे रफत उल्ला को प्रत्याशी बनाया है। यह सीट मुस्लिम बहुल है। शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। वहीं, हरियाणा में ैब्ध्ैज् में उप-वर्गीकरण लागू करने पर केशव और बसपा प्रमुख मायावती आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को मायावती ने इसका विरोध किया था, इस पर शनिवार को केशव ने इसका समर्थन किया है। सीएम योगी के आवास पर टीम-30 मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। प्रभारी मंत्री अब तक की तैयारी और जमीनी रिपोर्ट सीएम को देंगे। बैठक में उप चुनाव के लिए सीटवार रोड मैप तैयार किया जाएगा। बसपा ने प्रयागराज की फूलपुर सीट से प्रत्याशी बदला: सूत्रों के मुताबिक, बसपा ने उपचुनाव के लिए प्रयागराज की फूलपुर सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। यहां पहले शिवबरन पासी को प्रत्याशी बनाया था। अब मायाावती ने जितेंद्र कुमार सिंह को टिकट दिया है। हालांकि, अभी इसकी लिस्ट जारी नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री आवास पर टीम 30 के मंत्रियों की बैठक चली। प्रभारी मंत्री अब तक की तैयारी और जमीनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। बैठक में उप चुनाव के लिए सीटवार रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। केशव की मायावती को दो टूक: ऐसा पहली बार है जब भाजपा के किसी बड़े नेता ने बसपा सुप्रीमो मायावती का इतना मुखर होकर विरोध किया है। जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा और अति दलित वोट बैंक सपा-कांग्रेस गठबंधन में शिफ्ट हो गया था। भाजपा उस वर्ग को आरक्षण में आरक्षण देने का संकेत देकर एक बार फिर अपनी ओर खींचना चाहती है। यूपी में भी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले सरकार इसे लागू कर गेंम चेंजर कदम उठाने की तैयारी कर रही है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी के उपचुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी बहन डॉ. पल्लवी पटेल के साथ मिलकर ये चुनाव लड़ेंगे। हमारे उत्तर प्रदेश प्रमुख ने मुझसे कहा है कि हम दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। और बाकी सीटों पर पल्लवी पटेल फैसला करेंगी। हम ये उपचुनाव मिलकर लड़ेंगे।