स्योहारा (बिजनौर) विशेष संवाददाता। चीनी मिल द्वारा अपने क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों की पौध तैयार करायी जा रही हैं। गन्ने की पौध उत्पादन का कार्य मिल के तकनीकी विशेषज्ञ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में सम्पन्न किया जा रहा है, इसमें प्रयोग होने वाली पोर्ट ट्रे एवं कोकोपिट (निःशुल्क ) तथा उच्च गुणवत्ता का गन्ना बीज चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस तरह से तैयार गन्ने की पौधों को चीनी मिल के अधिकारियों के निर्देशानुसार कृषकों को बिक्री की जायेंगी तथा इस तरह तैयार गन्ने की पौधों से हुई आय को महिला स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत महिलाओं के मध्य बाटा जायेगा। जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा ।