मेरठ निजी संवाददाता। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी , हरेन्द्र जाटव ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की पूरी टीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आयोग के पूरे बोर्ड ने सीएम को स्मृति चिह्न देकर स्वागत करते आभार जताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबको प्रोटोकॉल दिया जाएगा। जिस जिले में जाएंगे, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड अनुसूचित जाति व जनजाति के हितों के लिए काम करें। जिलों में जाकर जन सुनवाई करके समीक्षा करें, उनके कल्याण के काम करें और जिन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो गई, उनमें पीड़ितों का बाकी धनराशि भी दिलाई जाए। इस दौरान सीएम को भरोसा दिलाया गया कि उनके निर्देशों के अनुरूप पालन किया जाएगा।