मेरठ। विद्यार्थियों की तार्किक शक्ति,आत्मविश्वास और वाचन कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें महान विभूतियों की वेशभूषा में छात्रों ने उनके विचारों की अभिव्यक्ति की। ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद-विवाद का विषय मैन मेकिंग एजुकेशन इज बैटर दैन ब्रेड विनिंग एजुकेशन रहा। जिस पर सभी सदन के विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने स्पष्ट तर्क रखे । भाषण प्रतियोगिता में शिवालिक सदन से वैष्णवी ने प्रथम और विंध्या सदन से तरक्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद- विवाद प्रतियोगिता में नीलगिरि सदन प्रथम एवं विंध्या सदन द्वितीय स्थान पर रहा। श्रेष्ठ वक्ता के रूप में भावना को चुना गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह, सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य एन. पी. सिंह, सीनियर कॉर्डिनेटर मीनू कपूर, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर चांदनी एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष नीता माथुर रहीं। सभी हाउस इंचार्ज एवं अंग्रेजी शिक्षिकाओं का इसमें सहयोग रहा।