मेरठ। (संवाददाता) कमिश्नरी पार्क में आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने प्रेसवार्ता में कहा आम आदमी पार्टी द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर पर केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों, सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था व निजी अस्पतालोंध् स्कूलों में हो रही लूट के विरोध में मेरठ कमिश्नरी पार्क में तीन दिवसीय अनशन किया जाएगा। आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का माफ कर दिया वहीं दूसरी ओर किसान बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर है उनकी फसलों को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मेरठ में अन्य जिलों से भी हजारों लोग रोज इलाज कराने आते हैं । मेरठ मेडिकल कॉलेज, प्यारेलाल अस्पताल तमाम सीएससी सेंटर, पीएससी सेंटर सब खस्ता हाल है ना दवाइयां उपलब्ध है ना डॉक्टर उपलब्ध है। प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी पश्चिम प्रांत महासचिव मनीष सिंह, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव वैभव मलिक, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक उपस्थित रहे।