मेरठ। (संवाददाता) विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण पुस्तिका के बिन्दुओ पर बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना, 15 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, पर्यटन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियो की उपस्थिति, निराश्रित गौवंश, ग्रामीण स्टेडियम तथा ओपन जिम का निर्माण, सेतु निगम, पारिवारिक लाभ योजना, नई सडको का निर्माण, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, बीसी सखी, दिव्यांग पेंशन, आपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा आंकलन, पीएम पोषण योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि की समीक्षा कर योजनाओ में और प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंर्ट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।