मेरठ, (संवाददाता संजीव कुमार)। गंगानगर आईआईएमटी विश्वविद्यालय और लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता और लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, नेपाल के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुवर्ण लाल बजराचार्य ने एमओयू पर साइन किये। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच ज्ञान और संसाधनों को साझा करने और उत्कृष्टता, अनुसंधान, संसाधन आदि क्षेत्रों में सशक्त शैक्षणिक सहयोग स्थापित करने के लिए यह समझौता ज्ञापन किया गया है। इस एमओयू के अंतर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय और लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, नेपाल आपसी सहयोग के तहत छात्र विनिमय कार्यक्रम चलायेंगे। दोनों विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में छात्रों का आदान-प्रदान कर सकेंगे। संकाय विनिमय के तहत दोनों विश्वविद्यालय कानून, ध्यान, बौद्ध धर्म और बीए एलएलबी जैसे क्षेत्रों में संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान करेंगे। संकाय विनिमय, संकाय विकास को बढ़ाने और शैक्षणिक कार्यक्रमों को समृद्ध करने में योगदान देगा। सहयोगी अनुसंधान के अर्न्तगत दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर सहयोग करेंगे, विशेष रूप से बौद्ध धर्म, ध्यान, कानून और अन्य पारस्परिक विषयों के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसमें ज्ञान को आगे बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाएं शामिल होंगी। ध्यान और बौद्ध अध्ययन के अर्न्तगत दोनों विश्वविद्यालय ध्यान और बौद्ध अध्ययन से संबंधित कार्यक्रमों की पेशकश करने में सहयोग करेंगे। इन कार्यक्रमों को मानसिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बौद्ध दर्शन और प्रथाओं की समझ को गहरा करने के लिए तैयार किया जाएगा। बीएएलएलबी कार्यक्रम के अर्न्तगत दोनों विश्वविद्यालय बीए एलएलबी कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम में बौद्ध दर्शन और प्रथाओं को एकीकृत करने की दिशा में काम करेंगे। इससे कानून और न्याय शिक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा की यह समझौता ज्ञापन दोनों विश्वविद्यालय के बीच ज्ञान और संसाधनों को साझा करने और उत्कृष्टता, अनुसंधान, संसाधन आदि क्षेत्रों में सशक्त शैक्षणिक सहयोग स्थापित करने के लिए किया गया है। इस एमओयू से न सिर्फ दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों को करियर निर्माण के नये अवसर प्राप्त होंगे बल्कि संकाय सदस्यों को भी इसका लाभ मिलेगा। दोनों संस्थान अनुसंधान एवं सुविधाओं के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे जिससे विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को अनुसंधान, नवाचार और रचनात्मकता की दिशा में लाभ प्राप्त होगा। लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, नेपाल के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुवर्ण लाल बजराचार्य ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय और लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू मील का पत्थर साबित होगा।
और दोनों विश्वविद्यालय को इसका लाभ प्राप्त होगा। दोनों विश्वविद्यालय के आपसी सहयोग से अनुसंधान और सुविधाओं के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे।