मेरठ (संवाददाता)।आईआईएमटी विश्वविद्यालय और एकेटीयू से संबद्ध आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्षोहल्लास के साथ मनाई गई। विश्वविद्यालय के कारखानों और वर्कशॉप को सजाकर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। प्रतिवर्ष हजारों शिल्पकार देने वाले आईआईएमटी में विश्वकर्मा पूजा पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ की गई। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की गई। सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया। आयोजन में आईआईएमटी समूह के चैयरमेन योगेश मोहन गुप्ता, एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल, श्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा, प्रतिकुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव और कुलसचिव डॉ. वी.पी. राकेश भी शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बोधिसत्व शील व आशीष सहगल, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डॉ. हरिओम शर्मा, विभागाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप कर्नवाल, आशीष सहगल, डॉक्टर पुनीत सिंह गौतम एवं प्रियंका निमेष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।