मेरठ। ड्रीम प्रोडक्शन एंड इवेंट सॉल्यूशन एवम (मीडिया पार्टनर) द्वारा दुबई सिटी कार्निवल व ट्रेड फेयर का लोगो ने जमकर लुत्फ लिया दुबई कार्निवल का आयोजन रामलीला मैदान निकट ट्रास्पोट नगर दिल्ली रोड मेरठ मे किया जा रहा है।
बुर्ज खलीफा, ट्विन टावर, अल अरब होटल एवं पेरिस का एफिल टावर, लन्दन ब्रिज, दुबई मिरर, इंडिया मिसाइल हार्ट गैलरी इत्यादि के विशाल मॉडल लगाए गए है जहां शहरवासी वीडियो और रियल बनाकर आनंद ले सकते हैं दुबई कार्निवल में बनाई गई वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम विदेश में घूम रहे हो यहां आकर बच्चे एवं बड़े काफी खुश नजर आ रहे हैं।
डायनासोर पार्क मे बड़े बड़े डायनोसोर जो चीखते चिलाते नजर आएंगे साथ ही एक डायनोसोर अपने बाड़े में घूमता फिरता रहता है जो बच्चो एवम बड़ो का मनोरंजन करता दिखाई देगा साथ ही यहां पर अन्य प्रकार की सेल्फी जोन का भी आनंद ले सकेंगे, बच्चो के मनोरंजन के लिए वाटर बोट,वाटर रोलर,राजस्थान का जहाज ऊट की सवारी,बच्चो एवम महिलाए बड़े झूलो का आनंद ले सकते है। बच्चो की फैंसी ट्रेन एवं डरना मना है भूत बंगले पर बच्चो की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है वाटर बोट भी बच्चो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फूड प्लाजा में बॉम्बे की भेलपुरी, आइसक्रीम, सॉफ्टी, पिज्जा, हिमाचल का सुद्दू , दिल्ली की चाट, साउथ इंडियन डिश, चाइनीज फूड बॉम्बे आईसबार, सहारनपुर पान इत्यादि का स्वाद लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है खाने के साथ खरीदारी की काफी वेराइटी यहां उपलब्ध है जिसमे बच्चो के फैंसी खिलोने,फैंसी स्टेस्नरी,मेरठ का महाराजा आचार जो 60 तरह की वेराइटी में उपलब्ध है घर के शुद्ध मसाले से बना हुआ ऐसा स्वाद जो कही नहीं मिलेगा।हर माल 10 रुपए, बच्चो के फैंसी खिलोने, स्टेशनरी, महिलाओ के सौंदर्य प्रसाधन, रेडिमेड गारमेंट, खुर्जा की मशहूर क्रोकरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी इत्यादि ओर भी बहुत कुछ दुबई कार्निवाल में देखने को मिलेगा
आयोजन शाम 4 बजे से रात्रि 11रू00 तक चलेगा यह आयोजन रामलीला मैदान निकट ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली रोड मेरठ में किया जा रहा है।