मेरठ । गिल्टज गल्ला प्रा. लि. संस्था नई दिल्ली द्वारा इण्डियन एजुकेशन अवार्ड 2024 , हयात पैलेस उघोग विहार गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजीत किया गया। कार्यक्रम में कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी तथा वर्तमान में महंत अवैधनाथ राजकीय महाविद्यालय, जंगल कौडिया, गोरखपुर के चित्रकला विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र कुमार को ‘ऐकडमिक एक्सिलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया । इससे पूर्व भी डॉ. रविन्द्र कुमार को 16 राष्ट्रीय व 3 अंतरराष्ट्रीय पुरूस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.(कमांडर) योगराज सिंह नेगी रहे, जिन्होने द्वीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार का जश्न मनाने जैसे है, संस्था ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करती है जिनका शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । विशिष्ट अतिथि मिस. श्वेता शर्मा रहीं, इन्होंने बताया कि कैसे शिक्षक पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के भीतर रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं ताकि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। राधा सिंह व डॉ. ममता मागू ने भी अपने विचार रखे , शिक्षकों को वास्तविक एवं उपयुक्त शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पेनल डिस्कशन भी कराया गया , पैनल डिस्कशन में डॉ.रविन्द्र कुमार, सुश्री जसकीरत कोर, पुष्पांन्द्र सिंह, बर्नार्ड गुडी व युधिष्ठिर पूरन सिंह ने शिक्षा व नवोन्मेष से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया । कार्यक्रम में अजय तंवर का सहयोग रहा। डॉ. रविन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के स्टाफ व मित्रों ने बधाई दी।