नई दिल्ली एजेंसी। सोमवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा अभी सीएम के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल लेगा। मनीष सिसोदिया केजरीवाल से मिले। बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इसके अलावा आज पार्टी की पीएसी की बैठक भी होगी। केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े केस में 13 सितंबर को जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। पार्टी ऑफिस में केजरीवाल ने कहा था उनकी पार्टी का कोई सहयोगी ही सीएम बनेगा। केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद उनकी पत्नी सुनीता, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और गोपाल राय के नामों पर चर्चा तेज हो गई है।
केजरीवाल ने दिल्ली के आप ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय इस्तीफे का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने श्भगत सिंह की जेल डायरीश् किताब भी दिखाई।
केजरीवाल ने दिल्ली के ।।च् ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय इस्तीफे का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने श्भगत सिंह की जेल डायरीश् किताब भी दिखाई।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आगे क्या…
मुख्यमंत्री कौन होगारू केजरीवाल ने कहा कि जनता को तय करना है कि केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान। चुनाव के बाद जनता ने चुना तो पद पर बैठूंगा। चुनाव होने तक पार्टी दो-तीन दिन में नया मुख्यमंत्री चुनेगी। सूत्रों के मुताबिक, आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है।
केजरीवाल क्या करेंगेरू 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग है। राज्य में कांग्रेस से ।।च् का गठबंधन नहीं हुआ है। इसके बाद यहां सभी 90 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं। केजरीवाल का पूरा फोकस अब हरियाणा में चुनाव प्रचार पर होगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल प्रचार कर सकते हैं।