मेरठ। छात्र कल्याण परिषद् , रघुनाथ गर्ल्स पी.जी. कॉलेज ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 36 वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने और पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो.निवेदिता कुमारी के संरक्षण में किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो.मोनिका सिंह रहीं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर ज्वाइंट सेक्रेटरी आदरणीय डॉ.राहुल मित्तल रहें। सम्मान समारोह का आयोजन उन छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया, वि.वि.के दीक्षांत कार्यक्रम में एक कांस्य, 6 रजत और 7 स्वर्ण पदक जीतकर संस्था का गौरव बढ़ाया। साथ ही बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए छात्र कल्याण परिषद द्वारा छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का भी आयोजन किया गया। छात्राओं को संस्थान के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और सुविधाओं से परिचित कराया गया। इसका उदेश्य छात्राओं में नवीन ज्ञान सीखने का मार्ग प्रशस्त करना था। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण संघ की प्रभारी प्रो. रीनू जैन और कॉलेज एन ईपी 2020 की समन्वयक प्रो.नीना बत्रा द्वारा किया गया। समिति की सदस्याएं प्रो.अपर्णा वत्स, चिंकी उपाध्याय,डॉ.स्वाति शर्मा,डॉ शैलजा,डॉ उपासना सिंह,मिस लक्ष्मी,मिस गरिमा,डॉ श्वेता त्यागी का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।