मेरठ। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, मेरठ द्वारा राष्ट्रीय महत्व के नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस-2024 के उपलक्ष्य में 1 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2024 तक साक्षरता सप्ताह दिवस मनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के आलोक में मसूरी पब्लिक स्कूल मवाना रोड, साक्षरता निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मण सिंह, जिला समन्वयक के निर्देशन एवं स्कूल के चेयरमेन भोपाल सिंह राणा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सरबजीत सिंह कपूर रहे। प्रतियोगिता माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि यदि घर की महिला साक्षर होगी तो वह परिवार के समस्त सदस्यों को साक्षर होने के लिये प्रेरित करेगी। हमे निरक्षरता रूपी राक्षस को मिलजुल कर समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। भोपाल सिंह राणा स्कूल चेयरमेन ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कहा कि निरक्षरता एक अभिशाप है एवं जब तक अनपढ है इंसान, नही रूकेगा यह अभियान। विद्यालय के चेयरमैन, प्रधानाचार्य, मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार, ब्लॉक मास्टर ट्रेनर रजपुरा रहे। निबन्ध लेखन के आयोजन एवं परिणाम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा नागर की विशेष भूमिका रही। आयोजन में कु बबीता एवं स्कूल के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।