मेरठ। दिल्ली रोड स्थित मोहकमपुर आईआईए भवन में जिला अग्रणी केनरा बैंक द्वारा ऋण मेले का आयोजन किया गया । ऋण मेले में मेरठ के 12 सरकारी बैंक एवं गैर सरकारी बैंको (केनरा बैंक,स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिन्ध बैंक, इंडियन बैंक यूनियन बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक) ने संयुक्त रूप से ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु मेरठ जनपद के युवाओं को ऋण प्रदान करना रहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अरुण चन्द्र प्रकाश गोविल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि सांसद अरूण गोविल ने कहा कि जनपद को सबल बनाने के लिए ऋण
वितरण का काम सभी बैंको से हो रहा है । कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो मे ऊद्यमों को बढ़ावा देना एवं व्यवसायिक सहायता प्रदान करना है। उन्होने सरकारी अधिकारियों एवं सभी बैंक अधिकारियों की सराहना करते हुये कहा कि इतने कम समय मे ऋण मेले का सफल आयोजन करना काबिले तारीफ है। उन्होने सभी लाभार्थियो को बताया कि सभी बैंको से ऋण लेकर उस ऋण की समय से चुकाना भी आवश्यक है। सीडीओ नूपुर गोयल ने कहा कि नंदनी कृषक योजना के तहत 62 लाख रूपये का ऋण, एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एसएचजी ग्रुपो को रूपये 1 करोड़ 65 लाख रूपये के सीसीएल स्वीकृत किये गये । जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये। अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक केनरा बैंक सुशील कुमार मजूमदार ने बताया कि ऋण मेला अवधि मे 2819 लाभाथियो को 205 करोड़ की धनराशि का ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद अरुण चन्द्र प्रकाश गोविल ने 70 लाभाथियो को 50 करोड़ रूपये धनराशि के चैक वितरित किये गये, साथ ही एनआरएलएम की तरफ से एसएचजी ग्रुपो को 8 करोड़ रूपये की धनराशि का आरएफ का चेक भी वितरित किया गया ।
साथ ही कहा कि पीएमईजीपी, ओडीओपी, पीएमएसवाई जैसी योजनाओ मे भी जिला उद्योग केंद्र से बैकां द्वारा 3.5 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये गये। उन्होने जनपद की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जाने की बात कही ताकि समाज के विकास मे हम सभी भागीदार हो सके। मेले मे केनरा बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बदोड़ा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , पंजाब एंड सिन्ध बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक ने ऋण स्वीकृति पत्र दिये। अंत मे जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड सुश्री भावना जैन ने अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में दिव्य लोचन स्वार (क्षेत्रीय प्रबंधक केनरा बैंक) विवेक सुकिशन (निदेशक आर सेटी, मेरठ) रविकान्त अंगरीश वरिष्ठ प्रबंधक, अनुज गुप्ता आईआईए चेयरमैन तनुज गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र, उपायुक्त एनआरएलएम ए.के.मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, उपस्थित रहे।