
मेरठ। नागा बाबा ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण की छठी बहुत धूमधाम से मनाई गई । जिसमे सुबह महिलाओ द्वाराभक्ति से ओत प्रोत सुंदर सुंदर भजन गीत गाए। महापौर हरीकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया द्वारा दोपहर 12 बजे मंदिर में भोग पूजन किया गया। पूजन के बाद 251 किलो का कडी- चावल का भोगप्रसाद (भंडारा) वितण किया गया। प्रसाद का वितरण ट्रस्ट प्रांगण के साथ साथ विभिन्न बस्तियों में भी किया गया । राजगोपाल कात्यान , अरुण जिंदल,अंशुल गुप्ता ,राधा मोहन, पायल अग्रवाल, मंजू पटेल ,छवि रस्तोगी, अंकुर बंसलआदि का सहयोग रहा।