मेरठ। बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल के लिए बड़े ही गौरव का दिन रहा।
स्कूल के प्रतिभाशाली छात्राओं ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय सामूहिक गायन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता भारत विकास परिषद के तहत आयोजित की गई थी, जिसमे विभिन्न स्कूलों से सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया जिसमे ( विद्या, कनक, निहारिका, सृष्टि, खुशी, पीहू, अवनि, दिशा) छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट गायकी और प्रस्तुतिकरण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया व उनकी अभिव्यक्ति ने न्यायधीशों और दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों मे उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें विजेता का ताज दिलाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने छात्रों की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से हमे गर्वित किया है। यह पुरस्कार उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम उनकी भविष्य की सफलता की कामना करते है। साथ ही प्रबंधन तंत्र की तरफ से शिक्षकों को प्रोत्साहित व अभिवादन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।