मेरठ। मेरठ-लखनऊ के बीच जल्द वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है। माना जा रहा है कि 31 अगस्त को मेरठ वासियों को इस ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस रूट पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। लंबे समय से मेरठ के उद्यमी इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग उठा रहे थे। जिसे सरकार ने बजट में मंजूरी दी थी।
मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली तीसरी वंदेभारत लखनऊ से मेरठ जाने वाले यात्रियों को हाईस्पीड ट्रेन मिलने जा रही है। मुरादाबाद मंडल से होकर तीसरी वंदेभारत ट्रेन गुजरेगी। मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन की अनुमति मिल गई है। ट्रेन हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर ही इसका संचालन होगा।
7 घंटे में पहुंचा देगी लखनऊ: पहले सफर का अनुभव कई यात्री मुफ्त में ले सकेंगे। रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा। चेयरकार बोगियों वाली इस ट्रेन में सामान्य चेयरकार, एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे। मेरठ से लखनऊ तक यह ट्रेन 7 घंटे से पहले पहुंचा देगी। 1 सितंबर को जारी किया जाएगा किराया रेट: रेलवे ने इस ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख अभी तय नहीं की है। उद्घाटन के सप्ताह भीतर इसे नियमित चलाया जाएगा। किराये की घोषणा भी एक सितंबर को की जाएगी। आनंद विहार-लखनऊ वंदेभारत में मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया चेयरकार में 1050 रुपए व एक्जीक्यूटिव क्लास में 1865 रुपए है।