सरधना। करनावल में नवनिर्मित कान्हा गोशाला का लोकार्पण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विधि विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर करनावल चैयरमेन अध्यक्ष लोकेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी रश्मि कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित कान्हा गोशाला का लोकार्पण किया। बतादे कि नगर पंचायत करनावल मंे 2 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से नई गोशाला का निर्माण किया गया है। गोशाला में गोमाता की पूजा अर्चना की गई।
चैयरमेन लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि आवारा घूम रहे गोंवश को पकड़कर गोशाला में भिजवाया जायेगा। जिससे किसानों की फसलों का नुकसान भी नही होगा। अधिशासी अधिकारी रश्मि कुमारी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और गोशाला की गतिविधियों की सराहना की। समारोह के अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने आपसी प्रेम और सहयोग की भावना को प्रकट किया और गोशाला के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में छोटे बच्चे भी श्रीकष्ण और राधा की वेशभूषा में नजर आये। इस अवसर पर रामदास ,ओमेन्द्र दहिया, विमल, संजीव कुमार प्रेमजीत , कालूराम सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।