मेरठ। जन्माष्टमी के अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन का कार्यक्रम बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर गौशालाओं में गावंश को स्नान कराकर उनका पूजन किया गया।
गो आश्रय स्थलो को फूल मालाओं से सजवंाया गया एंव गौवंश को फूल माला पहनाकर उनका पूजन एंव उनको गुड चना एंव फल खिलाये गयें। जनपद में मुख्य आयोजक अस्थाई गोआश्रय स्थल धीरखेडा विकास खण्ड खरखौदा में आयोजित किया गया। जिसमें संजीव गोयल सिक्का दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने गो आश्रय स्थल पर हवन किया। इस अवसर पर अतुल त्यागी , जितेन्द्र भडाना, सोनू प्रधान, अमित भडाना, जितेन्द्र कौल, देवदत्त शर्मा, भीम सिंह, आशुतोष आदि रहे।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नारायणी भाटिया, डिप्टी कमिशनर इनकम टैक्स दिल्ली, डा. राजेन्द्र शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मेरठ एंव डा. वीरेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, खरखौदा, डा. संजीव कुमार, एडीओ पंचायत मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहें। इसी प्रकार कान्हा गौशाला परतापुर मेरठ में हरिकान्त आलूवालिया, महापौर मेरठ के द्वारा गो पूजन कर गोमाता को फूल माला पहनाकर गुड व फल खिलाये गये। कान्हा गौशाला दौराला में देवेन्द्रपाल सिंह, चैयरमेन, नगर पंचायत दौराला के स्कली बच्चों के साथ गो-पूजन किया गया । अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत दौराला करिशमा सिंह, एंव डा. साक्षी चौहान, पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रही।