मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश एवं उनकी प्रगति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजनाध्परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा, 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की घोषणाओ की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा 50 लाख रूपये से अधिक की लागत की परियोजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन,अनारम्भ योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें। किसी भी योजना में आ रही समस्याओ का जनपद स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक कर उसका निस्तारण किया जाये। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बीसी सखी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, परिवार नियोजन, शादी अनुदान, मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मॉडल गांव, पर्यटन, ऑपरेशन कायाकल्प, मीड डे मील आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के अंतर्गत ओपीडी प्रगति, आशाओ के चयन, प्रशिक्षण व भुगतान, रोगी कल्याण समिति बैठक की स्थिति एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विभिन्न सुविधाओ यथा-विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता, ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन तथा परिवार नियोजन, जन आरोग्य समिति, सक्षम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गई। यूनिसेफ के अंतर्गत ई-कवच पर सैम बच्चे, एनआरसी परफारमेंस, एनीमिया मुक्त भारत, मंत्रा ऐप, वैक्सीनेशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत व्यय आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) पूर्ण रूप से संचालित व अच्छी स्थिति में रहे। उन्होने आशा कार्यकत्रियो की नियुक्ति करने तथा समस्त आशाओ को प्रशिक्षित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सभी जिलो के मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।