मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के संस्कृत विभाग द्वारा प्रो.निवेदिता मलिक के संरक्षण में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृत साहित्य परिषद्, ज्ञानार्जन-भारतीय ज्ञान परम्परा रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,मेरठ एवं रिसर्च डेवलपमेंट सेल के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विभाग की सभी शिक्षिकाएं प्रो.पूनम लखनपाल,डॉ.अंजू रस्तौगी,डॉ.उपासना सिंह,निशी की उपस्थिति रही।विशिष्ट वक्ता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, उत्तराखण्ड के पूर्व कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु के द्वारा ज्ञान विज्ञान का आदिस्रोत वेद इस विषय पर अति महत्वपूर्ण एवं विद्वत्ता पूर्ण व्याख्यान देकर समस्त छात्राओं को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि न केवल भारतवर्ष अपितु संपूर्ण विश्व की भाषा एवं संस्कृति का संरक्षण यदि कहीं निहित है तो वह है वेद। चौदह विद्याओं एवं 64 कलाओं सभी का मूलस्रोत वेद ही है। इस अवसर पर अन्य विभाग की शिक्षिकाएं प्रो.अंजुला राजवंशी, प्रो.सोनिका चौधरी, प्रो.छाया तेवतिया, प्रो.अपर्णा वत्स,प्रो.दीक्षा यजुर्वेदी,श्रीमति उपासना देवी की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। शोध छात्रा शिखा त्यागी, विनीता,भारती,अनिका,मेरठ कॉलेज से निमिषा,सी.सी.एस यूनिवर्सिटी की छात्रा पूनम वर्मा उपस्थित रहीं। छात्राओं में बी.ए.द्वितीय वर्ष से मुस्कान, सोनी, पारुल, बी.ए तृतीय वर्ष से तनीषा, दिपांशी, काजल, एम.ए.द्वितीय वर्ष से प्रेरणा, तानिया, स्वीटी, मनीषा , निधि, अलका उपस्थिति रहीं।