मेरठ। आईआईए. भवन, मोहकमपुर, दिल्ली रोड़, मेरठ के सभागार में कानून व्यवस्था को बैठक का आयोजन किया गया। सीओ ब्रहमपुरी प्रमोद कुमार सिंह , थानाध्यक्ष टीपीनगर जितेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष परतापुर जयकरण सिंह उपस्थित रहे ।
आईआईए अध्यक्ष तनुज गुप्ता ने 5 बिंदुओं का ज्ञापन देते हुए उघमियों की समस्याएं सीओ ब्रहमुपरी के सामने रखी।
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में इम्प्लॉई वेरिफिकेशन एक बहुत बड़ी समस्या है। बहुत सारे लोग फर्जी आधार कार्ड के साथ नौकरी पाने में समर्थ हो रहे हैं। एमएसएमई इस दिशा में अपने आप को कैसे सशक्त करें। उद्योगों की सुरक्षा हेतु रात के वक्त इंडस्ट्री एरिया की पेट्रोलिंग भी की जाए। बहुत सारे इंडस्ट्रियल एरिया के पास शराब के ठेके खुल जाते हैं रात में शाम 8 बजे के बाद वहाँ पर सरेआम शराब पी जाती है। इससे अराजकता का माहौल बन जाता है। लेबर का आपस में झगड़ा होने से उनको थाने बुला लिया जाता है और वह पूरा दिन काम से अनुपस्थित रहते जिससे एमएसएमई का बहुत नुकसान होता है? इस प्रकार की शिकायतों में श्रमिक को छुट्टी वाले दिन ही थाने बुलाया जाए।
मेवला फाटक के पास एलएनटी और एनसीआरटीसी के आफीस है जिनके पास केले व कोल्ड्रीग के ट्रकों की अनलोडीग होती है जिससे आने जाने वालों को काफी समस्या होती है मेरठ महानगर में इंडस्ट्रीज के लिए एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जानी चाहिए जो कि उद्यमियों को दिन प्रतिदिन आ रही समस्याओं का निराकरण कराने में समर्थ हो। बैठक में अशोक नाथ मल्होत्रा को 2424-25 के लिए आईआईए केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का 3 साल के लिए सदस्य मनाया गया। आई.आई.ए. के सत्र 2024-25 के लिए संजीव मित्तल को पुनः केन्द्रीय उपध्यक्ष एवं श्री अनुराग अग्रवाल को पुनः राष्ट्रीय सचिव व तनुज गुप्ता को पुनः आई.आई.ए. मेरठ चैप्टर अध्यक्ष के पद के लिए मनोनीत किया।