मेरठ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने के आह्वान एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में आयोजित ‘वन महोत्सव’ के अंतर्गत मेरठ स्थित राधा गार्डन प्रांगण में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर पं. सुनील भराला ने लोगों से 20 जुलाई को मां के नाम एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी के अनुसार हर व्यक्ति ‘वृक्षारोपण महाभियान’ का हिस्सा बने और एक पौधा अवश्य लगाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश की नर्सरियों में 54 करोड़ पौधे भी तैयार किए हैं, इनमें पर्यावरण के लिए उपयोगी हर प्रकार के पौधे पीपल, पाकड़, नीम, देशी आम, जामुन, अमरूद, शीशम, सागौन आदि हैं।
उन्होंने कहा कि देशवासियों को ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया है। आगे बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घर पर निःशुल्क सहजन का पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, सहजन हर किसी के लिए बहुत उपयोगी है। इसकी फली की सब्जी या सूप के उपयोग से कुपोषण दूर हो सकता है, उत्तर प्रदेश ने सहजन के लगभग 55 लाख पौधे तैयार किए है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग व प्रजापि के पौधे पूरे उत्तर प्रदेश में लगाए जाएंगे, अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, पार्कों, सड़क के किनारे, खाली स्थान पर पौधरोपण किया जाएगा। कहा कि समस्त प्रदेशवासी वन महोत्सव के साथ-साथ ‘वृक्षारोपण महाभियान ’का हिस्सा बनकर पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए भी जरूर आगे आएंगे। यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में इस महाभियान के तहत 35 करोड़ पौधरोपण कराने का लक्ष्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखा है ।
20 जुलाई को रिकॉर्ड पौधरोपण कर वृक्षारोपण महाभियान के महापर्व में समस्त उत्तर प्रदेशवासी हिस्सा लेंगे। इन पौधों की देखभाल हो सके, इसके लिए भी समय-समय पर कार्यक्रम चलेंगे। उन्हांेने आग्रह किया कि जो व्यक्ति पेड़ लगाए, वह उसकी सुरक्षा भी करे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, पूर्व विधायक सतबीर सिंह त्यागी, संजीव जाटव,चैयरमेन हिटलर त्यागी, आकाश अग्रवाल, आमिर अली कार्यकर्ता उपस्थित रहे।