मेरठ। नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान समारोह का आयोजन कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग दिल्ली में रोहित जाखड़ (अध्यक्ष सर्व समाज संगठन ) एवं मोहित तोमर महासचिव संयुक्त सर्व समाज संगठन ) द्वारा किया।
संसद सत्र के महत्वपूर्ण समय के बावजूद सभी आमंत्रित सदस्यो ने शिरकत करी जिसमे मुख्यतः किसान कमेरे वंचित बेरोजगार युवा महिला पहलवान की मुखर आवाज छठी बार निर्दलीय सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) (सांसद पूर्णिया) संघर्षशील निर्भीक आवाज चन्द्रशेखर आजाद (सांसद नगीना),पाँच बार विधायक कामरेड अमराराम चौधरी (सांसद सीकर) ,हरेन्द्र मलिक (सांसद मुजफ्फरनगर) , लगातार संघर्षरत विषम परिस्थितियों के बावजूद कैराना लोकसभा की बेटी सुश्री इकरा हसन चौधरी (सांसद कैराना) ने अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को सम्भाला को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रोहित जाखड़ (अध्यक्ष सर्व समाज संगठन ) ने कहाँ कि जिस प्रकार समाज के गंभीर मुद्दों पर सभी अतिथि सांसदों ने मुखरता से आवाज उठाई है ऐसे ही देश की सबसे बड़ी पंचायत में भी किसान कमेरे वंचित बेरोजगार युवा महिला और खिलाड़ियों की आवाज को उठाने का कार्य करेंगे ,सांसद इकरा हसन जी क्योंकि कानून की छात्रा रही है उनसे अपेक्षा है की महिला अपराध और मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर अपराध के खघ्लिाफ आपकी आवाज समाज के लिए सहायक रहेगी ।
भाई चन्द्रशेखर आजाद के संघर्ष ने ये साबित कर दिया की एक साधारण कमेरे का बेटा देश की संसद का सदस्य बन सकता है और आपकी निर्भीकता हर मुद्दे पर सजगता का ही परिणाम है कि जनता ने आपको अपना प्रतिनिधित्व दिया है।
भाई पप्पू यादव ने जिस तरह कोरोना काल में अपने जीवन को दाव पर लगाकर लोगो की सेवा की देश के युवाओं को हर मुद्दे पर निर्भीक आवाज बने है। मुजफ्फरानगर से सांसद हरेंद्र मलिक का लम्बा राजनीतिक संघर्ष है आपने हमेशा सभी वर्गों की लड़ाई लड़ी है आप सभी को सर्व समाज अपना वोट और सहयोग आगे भी देगा लेकिन आपको अपना समाज के प्रति समर्पण भाव की निरन्तरता को लगातार जारी रखना है और संवैधानिक मूल्यों को जीवंत रखना हैं क्योंकि देश संविधान से चलेगा। रोहित जाखड़ ने चौ चरण सिंह की प्रमुख रचना शिष्टाचार की 1000 पुस्तकों का युवाओं को वितरण का संकल्प लिया ।
मोहित तोमर ने सभी अतिथियों धन्यवाद किया। विक्रम सिंह आर्य ने नैतिक मूल्यों और बाबा शाहमाल के क्रांतिकारी जीवन पर विस्तृत जानकारी दी । सभी निर्वाचित सांसदों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी । सभी को संविधान की प्रति पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर निर्वाचित सांसद सदस्यों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.आशीष यादव ने किया । इस अवसर पर जितेंद्र ठाकुर बलिया,नाहर सिंह ,संधु जाट महासभा,गौरव बड़ौत,थम्बा चौ यशपाल सिंह,अजय वर्मा,नवीन चौधरी,आर्यमन तेवतिया,हर्ष चौधरी,प्रशान्त कन्नौजिया,अर्पित चौधरी,मोहित सिवाच,सचिन तोमर,प्रशांत चौधरी उपस्थित रहे।