मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा सूरजकुंड के अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अजय कुमार प्रजापति के नेतृत्व में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने विभिन्न वेक्टर जनित रोगों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ये रोग मच्छरों, मक्खियों और अन्य कीटों के माध्यम से फैलते हैं और इनसे बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है। इसी क्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिंडेंट डॉ. अर्जुन राजपूत ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के उपाय बताये । कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिंडेंट डॉ. अर्जुन राजपूत ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से स्वच्छता, नियमित कीटनाशक छिड़काव और पानी की सही प्रबंधन से इन रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वेक्टर जनित रोगों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम में डॉ. निहारिका वर्मा, डॉ. त्रिभुवन राघव, डॉ. रवि बंधु, डॉ. शुभम सिंघल और डॉ. अर्जुन राजपूत शामिल रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मेडिकल कॉलेज मेरठ के कम्युनिटी विभाग की सह- आचार्य डॉ नीलम गौतम का विशेष योगदान रहा। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज मेरठ डॉ आर सी गुप्ता ने ज्ञानवर्धक कार्यक्रम हेतु कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बधाई दी।