मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर द्वारा टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल तथा अर्णव इन्फोसॉफ्ट के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में
बहु उद्योग रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे टेक महिंद्रा, एयू बैंक, विश्वास ट्रैक्टर्स, जस्ट डायल, सत्य माइक्रोकैपिटल, अकाशा फाइनेंस, अर्णव इन्फोसॉफ्ट, वाईएसएफ, हाइक एड्यूटेक, पुखराज आयुर्वेदिक, गौतम सोलर, रैंडस्टैड, फोनपे, भारतपे, एसबीआई कार्ड, स्मार्ट ब्रेन टेक्नोलॉजी, शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, जीएस फार्माबिटर्स, धरती क्रॉप साइंस, इनइड्रो, एजीआरआई, ईएसएसजेएवाई टेलीकॉम ने हिस्सा लिया और बीटेक, बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी आदि कोर्स के लगभग 500 से अधिक सक्षम छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन कर योग्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर
प्रदान किए।
शोभित विश्वविद्यालय द्वारा इस रोजगार मेले के लिए क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों तथा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी के संस्थानों के छात्रों को आमंत्रित किया गया था, जिसके चलते अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों ने इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस रोजगार मेले में कानपुर, प्रयागराज तक के छात्रों ने सहभागिता की और 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर दिया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने कहा, हमारे छात्रों की सफलता और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है।
हम अपने छात्रों को विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में हमेशा प्रयासरत रहेंगे। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ निदेशक, कॉर्पोरेट रिलेशन एवं रोजगार मेले के संयोजक देवेंद्र नारायण ने कहा, यह रोजगार मेला न केवल छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि कंपनियों के लिए भी सक्षम और योग्य प्रतिभाओं की पहचान का माध्यम है।
हम सभी कंपनियों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद करते हैं जिनके समर्थन से यह आयोजन सफल हो सका।
रोजगार मेले के समापन सत्र में रोजगार मेले के संयोजक देवेंद्र नारायण, सह संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने सभी कंपनी के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
दूसरे शिक्षण संस्थानों को रोजगार मेले में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। रोजगार मेले को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ गणेश भारद्वाज, अर्णव इन्फो सॉफ्ट से अमित सिन्हा एवं विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक, शिक्षकगण एवं कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर का विशेष योगदान रहा।