मेरठ। नौतपा में पूरे वेस्ट यूपी सहित मेरठ भयंकर रूप से जल रहा है। लोगों का गर्मी में हाल बेहाल है।
गुरूवार सुबह से ही तेज गर्मी और धूप से लोग परेशान हैं। वहीं आज दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन में और तेज गर्मी पड़ेगी। आज दिन भर 10किमी की स्पीड से गर्म हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है। गर्मी, उमस और तेज धूप के साथ बिजली कटौती जनता को रुला रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में अभी 2 जून तक इसी तरह गर्मी सताएगी। मौसम शुष्क और गर्म रहेगा। इसमें राहत मिलने वाली नहीं हैं।
यूपी रोडवेज ने बांटा ग्लूकोज, ओआरएस: यूपी रोडवेज की तरफ से बस चालकों और परिचालकों को गर्मी से बचाने के लिए ग्लूकोज, ओआरएस के पैकेट बांटे गए। सोहराब गेट बस डिपो पर सभी बस चालक, परिचालकों को ग्लूकोज के पैकेट का वितरण किया गया।
साथ ही उन्हें गर्मी और हीटवेव से बचाव के निर्देश दिए गए।
बाजारों में कम रही रौनक
गर्मी के बढ़ने के कारण दोपहर के समय शहर की सड़कों पर भी कर्फ्यू सा नजर आया। बाजारों में रौनक कम दिखी। तापमान लगातार 40 डिग्री के आसापास चल रहा था। जिस कारण से सड़कें और बाजारों पर गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन रविवार को 43°ब् दिन का तापमान रहा। रात में अधिकतम तापमान 37°ब् तक चला गया। रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही।
गर्मी से ऐसे करें बचाव
- लू से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनकर निकलें।
- सिर और मुंह को ढककर निकलें। आंखों पर चश्मा का प्रयोग करें।
- बाहर कोई भी ठंडी चीज का प्रयोग न करें।
- धूप में निकलते समय छाता अवश्य रखें।
- कड़ी धूप और लू में गन्ना का रस के सेवन से बचें।
- छोटे बच्चों को भी लू से बचाएं, बुजुर्ग भी जरूरत के काम से ही बाहर निकलें।
- एसी में बैठकर बाहर धूप में न निकलें।
- गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना जरूरी है।