मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटूराम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र – छात्राओं को पिछले दिनों टेवा फार्मेसीटिकल इंडस्ट्रीज कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव का अवसर उपलब्ध कराया गया, जिसमें संस्थान के केमिकल ब्रांच के लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कंपनी के अधिकारियों वरुण शर्मा ने छात्र – छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया ।
परिणाम के अनुसार कुल 11 छात्रों का जीईटी. प्रोफाइल के लिए 2.50 लाख प्रति वर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित छात्रों में हिमांशु ठाकुर, आकाश मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह, अमन कुमार यादव, मनीष कुमार पाठक, यशवीर सिंह, ध्रुव शर्मा, संतोष कुमार सिंह, आयुष चौबे, नितेश कुमार सिंह, शिवांग कुमार है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार, पीयूष बत्रा व रंजू अरोड़ा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।