मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट के छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विदित हो कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरठ कॉलेज मेरठ में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट के छात्र-छात्राओं को मेरठ के जाने-माने चिकित्सक एवं शिक्षाविद डॉ. ओ.पी. अग्रवाल के करकमलो से उत्साहवर्धन हेतु निःशुल्क ट्रैकसूट वितरण किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने की।
मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने कहा कि मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति इस पाठ्यक्रम के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए निःशुल्क ट्रैकसूट वितरण के साथ-साथ इस बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रवेश शुल्क में विशेष छूट प्रदान की जा रही है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रामकुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा विषय में करियर की अपार संभावनाएं हैं। विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप उस संस्थान के छात्र हैं जहां से प्रधानमंत्री, राज्यपाल और बड़े-बड़े खिलाड़ी तथा जज निकले हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस संस्थान के नाम को रोशन करने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। कार्यक्रम में प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने इस ट्रैकसूट वितरण के लिए प्रबंध समिति के सम्मानित पदाधिकारी को धन्यवाद व्यापित किया।
अंत में प्रोफेसर योगेश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि मेरठ कॉलेज मेरठ के खेल संसाधन और पुस्तकालय किस प्रकार आपके लिए भविष्य निर्माण में उपयोगी साबित होंगे.। डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर विपिन कुमार, डॉक्टर संदीप हुड्डा, कुमारी वंशिका प्रोफेसर मनोज,विनय कुमार रवीश कुमार उपस्थित रहे।