मेरठ। शिक्षा को बढावा देने के लिए डा. अशोक कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक,प्राचार्य एवं मनोज कुमार आर्य, उप-प्राचार्य तथा गीता चौधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता, दिनेश कुमार,प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,मेरठ का चौधरी चरण सिंह विश्वविवद्यालय, मेरठ में उपस्थित हुए।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,मेरठ एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के बीच पर चर्चा कर (समझौता ज्ञापन) का हस्तांतरण किया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की ओर से संगीता शुक्ला,कुलपति धीरेन्द्र कुमार वर्मा, कुलसचिव एवं प्रो. बीरपाल सिंह, निदेशक शोध, प्रो. शैलेन्द्र सिंह गौरव, आचार्यध्समन्वयक, रोजगार प्रकोष्ठ एवं प्रो. राकेश कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष शिक्षा द्वारा हस्ताक्षर किये गये तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ की ओर से डा. अशोक कुमार सिंह,उप शिक्षा निदेशक,प्राचार्य एवं मनोज कुमार आर्य, उप-प्राचार्य , गीता चौधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता तथा दिनेश कुमार, प्रवक्ता द्वारा हस्ताक्षर किये गये।
डा. अशोक कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य ने कुलपति कार्यालय समिति कक्ष में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ व संस्थान के कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के साथ शोध कार्य व अन्य गतिविधि यथा-सेमिनार, वर्कशाप, शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं के शिक्षा-शिक्षण संवर्धन सम्बन्धी कार्य करने की प्रतिबद्धता की।
कार्यक्रम में प्रो. बीरपाल सिंह, निदेशक शोध, प्रो. शैलेन्द्र सिंह गौरव एवं प्रो. राकेश कुमार शर्मा, प्रो. जयमाला, प्रो. संजय कुमार भारद्वाज, प्रो. जितेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष-सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, डा. प्रवीण कुमार, समन्वयक-शारीरिक शिक्षा, डा. प्रवीण पंवार, श्री मनीष मिश्रा, विश्वविद्यालय अभियन्ता, मितेन्द्र गुप्ता,प्रेस प्रवक्ता व विश्वविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।