
मेरठ। भारतीय वायु सेना की दिशा सेल ने प्लेसमेंट सेल के सहयोग से एमआईईटी में करियर मार्गदर्शन और प्रदर्शनी का आयोजन किया।
इस दौरान स्क्वाड्रन लीडर अक्षित कुमार ने बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, एमसीए विभाग के छात्र-छात्राओं को अपनी सम्बन्धित क्षेत्र में तकनीकी करियर सम्भावनाओं से रूबरू कराया। स्नातक के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से आयोजित तमाम प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र के पास एयर विंग एनसीसी सी सर्टिफिकेट है तो वह बिना लिखित परीक्षा के सीधे एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से भारतीय वायु सेना में अपना करियर बना सकता है। छात्रों ने जानकारी प्राप्त कर भारतीय वायुसेना में जाने का उत्साह दिखाया। छात्रों के लिए
वोल्वो बस मैं फ्लाइट सिमुलेटर दिखाया गया और विभिन्न प्रकार के एयरफोर्स विमानों की जानकारी दी गई। छात्रों ने पायलटों, नाविक अधिकारियों और ग्राउंड क्रू सदस्यों के साथ बातचीत की। छात्रों को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट और नेशनल डिफेंस अकादमी के बारे में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना से फ्लाइट लेफ्टिनेंट रोहित, रविकांत और एमआईईटी के कैंपस निदेशक प्रो डॉ एस.के.सिंह, प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह, नवीन कौशिक, अजय चौधरी आदि रहे।
संस्थान के वाइस चैयरमेन पुनीत अग्रवाल ने छात्र-
छात्राओं को मिली जानकारी का सदुपयोग करने के लिये
प्रेरित किया।