मेरठ। वैंकटेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स एवं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग” के संयुक्त तत्वाधान में टी.बी. के समूल नाश के लिए “टी.बी. को हरायेंगे- देश को जितायेंगे” अभियान का शानदार शुभारम्भ हो गया ।
इस अभियान के तहत ‘विम्स हॉस्पिटल’ के 4 दर्जन से अधिक अनुभवी चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर मेरठ और मुरादाबाद के चिन्हित 500 से अधिक गाँवों में टी.बी. के उन्मूलन के लिए अभियान चलाकर लोगो को इस भयावह बीमारी से बचाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलायेंगे, एवं लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेंगे । श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग” के तत्वाधान में आयोजित टी.बी. को हरायेंगे- देश को जितायेंगे” अभियान का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सत्यपाल सिंह, पूर्व सी.एम.ओ. डा. एम.एस. सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. बी.एन. सिंह आदि ने फीता काट कर किया । समूह चेयरमैन ने कहा कि “टी.बी. एक भयावह बीमारी मात्र नही है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय अभिशाप है।
प्रतिवर्ष इसकी जाँच एवं उपचार पर सरकार का पन्द्रह हजार करोड़ से अधिक रुपया खर्च होता है ,यदि हम सब मिलकर इस बीमारी को जड़ से मिटा दे तो यह धन राष्ट्र विकास के काम आयेगा । डा. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय ने कहा कि – सरकार ने “जन-स्वास्थ्य सेवा को लेकर आयुष्मान भारत, स्वस्थ भारत, प्रधानमंत्री जनऔषधि” जैसी सैकड़ों योजनायें चला रखी है। पर बिमारियों से लड़ना एवं अपने स्वास्थ्य की रक्षा करना केवल सरकार की नही, बल्कि प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है। मेरठ के कैथवाड़ी एवं अमरोहा के जगवा खुर्द गाँव में टी.बी. पर आयोजित जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 478 मरीजों की निःशुल्क जाँच कर उन्हें दवाईयां प्रदान की गयी। जागरूकता संगोष्ठी एवं निःशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर” को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सी.एम.ओ. डा. एस.पी.सिंह, डा. आई. बी. राजू आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर निदेशक मार्केटिंग एम.ए.चौधरी, कार्यक्रम संयोजक डा. हबीब उर रहमान, डा. रवि शास्त्री. डा. महेंद्र सिंह, डा. अलंकृता जैन, डा. सुषमा भाटी, डा. अनिभा, डा. सौरभ, डा. कोमल, नवनीत कुमार, आस्था त्यागी, मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।