मेरठ। सी.बी.एस.सी. द्वारा कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें दयावती मोदी अकादमी के विद्यार्थियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने पिछले सत्र की भांति इस सत्र 2023-24 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम द्वारा जनपद में पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। सत्र 2023-24 में कक्षा 10 के कुल 309 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। एग्रीगेट रिजल्ट में 96 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक एवं 142 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत और उससे अधिक अंक, 188 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक, 216 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक, 280 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किये जोकि विद्यालय परिवार के लिए बड़े गर्व का विषय है। 792 विद्यार्थियों ने ।1 (482) ग्रेड, ।2 (310) ग्रेड, प्राप्त कर विद्यालय का गौरवमयी परम्परा का पालन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु दीवान ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दयावती मोदी अकादमी के विद्यार्थियों ने लगन और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया कि कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सभी विद्यालयों की अपेक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि डी. एम. ए. सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को एक मात्र लक्ष्य मानकर उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु दीवान जी के कुशल मार्गदर्शन में सत्र 2023-24 में शिक्षण कार्य व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान किया गया। विद्यार्थियों के हित के लिए विद्यालय में आधुनिक एवं नवीन तकनीकी, स्मार्टबोर्ड, लैपटॉप, पी. पी. टी., पैन ड्राइव आदि समस्त प्रकार की सुविधाओं से युक्त उच्चस्तरीय प्रयोगशालाएँ एवं एड्यूकॉम कक्षाओं तथा विश्वस्तरीय पुस्तकालय की व्यवस्था है ।
जिससे विद्यार्थियों को मेरठ में ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके। विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि भविष्य में भी डी. एम. ए. के विद्यार्थी अपने परिश्रम और ज्ञान के प्रकाश से अपने विद्यालय, परिवार एवं देश का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करते रहेगें। अन्त में उन्होंने सभी के प्रति सहर्ष आभार व्यक्त किया।