मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालयध् संस्थान में देश की प्रतिष्ठित एजुकेशन कंसल्टेंसी कम्पनी ऐजुकॉंन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें गजरौला एवं मेरठ परिसर के 400 से अधिक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। तीन राउण्ड के कठिन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 42 छात्र-छात्राओ को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किये ।
संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वैंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है । हम अपने यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओ को शानदार, सुरक्षित एवं स्थायी कैरियर देने के लिए दृढ संकल्पित है।
वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में “कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव-2024” का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कम्पनी के एच.आर. प्रबन्धक सुश्री पायल तोमर, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट निदेशक सौरभ मित्रा ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि वैश्विक मंदी एवं कोरोना महामारी के बाद भी देश के स्किल्ड युवाओ विशेष रूप से प्रबन्धन, वाणिज्य सेक्टर में ढेरो रोजगार सम्भावनाएं है । आदरणीय प्रधानमंत्री जी के स्किल इण्डिया-डिजीटल इण्डिया जैसी कल्याणकारी शानदार योजनाओ से प्रेरणा लेकर देश निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है । हम अपने यहाँ अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओ को एक सुरक्षित कैरियर देने के लिए प्रतिबद्ध है । हमारे यहाँ प्रबंधन एवं बिजिनेस स्टडीज के छात्र-छात्राऐ देश विदेश मे उच्च पदो पर कार्यरत है ।
इस अवसर पर कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय, डा. राजेश सिंह, डा. सर्वानन्द साहू, डा. दिव्या गिरधर, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मैनेजर सौरभ मित्रा, सलाहकार आर.एस. शर्मा, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर निर्देशक डा. प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, डा. विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।