मेरठ। बॉटनी एकेडमिक एवं कल्चरल सोसायटी आरजीपीजी कॉलेज,मेरठ के समापन समारोह के अवसर पर मेधावी छात्राओं हेतु पुरस्कार वितरण एवं जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो निवेदिता मलिक एवं डीन साइंस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर बॉटनी एकेडमिक परिषद के सचिव अदिति कौशिक और परिषद द्वारा छात्राओं के सर्वगीन विकास हेतु सत्र 2023-25 में आयोजित किए गए कार्यकर्म की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की संयोजिका निर्लेप कौर ( इंचार्ज वनस्पति विज्ञान विभाग) द्वारा विश्व बायोडायवर्सिटी दिवस की प्रासंगिकता के विषय में श्रोताओं को अवगत कराया गया। परिषद की सदस्या छात्रा श्रेया भारद्वाज ने बहुत सुरुचिपूर्ण पावरप्वाइंट प्रोजेक्शन द्वारा जेवविविधता की महत्ता, कारण पर प्रकाश डाला। छात्रा जेवविविधता के संरक्षण में किया प्रकार सहयोग कर सकती हैं, इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए। एम.एस.सी ( वनस्पति विज्ञान) को गत सत्र की सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा, शिफा अबरार को प्राचार्या द्वारा कुसुम अग्रवाल शारदा देवी गोल्ड मेडल और पशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। बी.एस.सी में वनस्पति विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा, मनीषा यादव को दीपा गुप्ता गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय युवा पर्यावरण संसद में प्रभावसाली प्रदर्शन हेतु सोनाली कटारिया, अंविता मिश्रा, अदिति कौशिक को प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बॉटनी एकेडमिक एवम् कल्चरल सोसायटी की मेधावी एवम् अन्य गतिविधियों में सक्रिय प्रतिनिधियो अदिति कौशिक, शेनम, मीनाक्षी चौहान, तमन्ना शर्मा, प्रियांशी, लायबा , नेहा, यशिका, आयुषी, खुशी, राफिया, निशु, दीपांशी यादव, तरुणा, शिवानी, अभिलाषा, गुंजन, दिव्या, श्रुति शुक्ला, अंविता मिश्रा, तेजस्विनी, कनुप्रिया, मुक्ता आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. मंजू सिंह, डा. शशि बाला, डा. भावना शर्मा, डा. मधु मलिक, डा. गीता सिंह आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम की आयोजन सचिव डा. गरिमा मलिक रही तथा संयोजिका निर्लेप कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।