यूपी की 8 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 40: हुई वोटिंग ।
सहारनपुर/मुरादाबाद/ रामपुर । यूपी में लोकसभा की 8 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक यानी 9 घंटे में 40.96 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर से सबसे ज्यादा 42.32 प्रतिशत, जबकि रामपुर में सबसे कम 32.86 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पहले फेज में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। मुजफ्फरनगर से सपा विधायक पंकज मलिक की गाड़ी पुलिस ने सीज कर दी गई। इसके बाद उन्हें ऑटो से जाना पड़ा। मुरादाबाद में बुर्के वाली वोटर्स को चेक करने के लिए बूथों को बाहर बुर्का पहने महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं। दरअसल, बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की खबरें हर चुनाव में आती रही हैं, इसलिए डीएम ने महिलाओं की तैनात की है।
सहारनपुर और बिजनौर में ईवीएम खराब हो गई। पीलीभीत में बूथ पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन आरोप लगाया है कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा। 8 सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1.44 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी मैदान में 2 मंत्री और सांसद भी हैं। 80 में सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट हैं। मेरठ में भी दोपहर तीन बजे तक शांतिपूर्वक मतदान जारी रहा।