मेरठ। आम आदमी पार्टी के उप प्रभारी सांसद संजय सिंह का मुजफ्फरनगर के सिसौली जाते हुए मेरठ में कार्यकर्ताओं ने मोदीपुरम बाईपास पर स्वागत किया गया।
संासद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा को भारी मतों से विजई बनाएं। मेरठ में भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. 6 माह के लंबे अंतराल के बाद कार्यकर्ता अपने नेता को बीच में पाकर गदगद और उत्साह पूर्ण दिखाई दिए।
संजय सिंह ने कहा भाजपा 400 पार का नारा लगा रही है सही मायने में भाजपा की नियत सरकार बनाने के लिए बहुमत की नहीं है बल्कि 400 से ज्यादा सीटें पाकर संविधान खत्म करने की मंशा है ।
उन्होंने भाजपा नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार लल्लू सिंह ने दो तिहाई से ज्यादा सीटें पाकर संविधान खत्म करने की बात कही। पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े और ज्योति मिर्धा ने भी संविधान खत्म करने की बात कही है ।
सांसद संजय सिंह ने कहा देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है । फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। संजय सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र एक जुमला पत्र है।
महंगाई बेरोजगारी और किसानों की एमएसपी इस संकल्प पत्र से गायब है ।
भाजपा के पिछले संकल्प पत्र के वादे अभी तक जमीन पर नही उतरे हैं । इस मौके पर दिल्ली सरकार के विधायक दिलीप पांडेय,वरिष्ठ नेता हर्ष कालरा, प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका और मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला संरक्षक एसके शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, एससी-एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, किठौर विधानसभा अध्यक्ष, जिला सचिव नीलम शर्मा, जिला सचिव अनिल सुरानिया, पदाधिकारी मौजूद रहे।