मेरठ। मेरठ में बिजली बंबा बायपास हादसों का रोड बन चुका है, जहां 8 दिन के अंदर तीन बड़े हादसे हो चुके हैं। हादसों में चार लोगों की मौत वही करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं, उसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस बिजली बंबा बाईपास पर हादसों को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रही है। बिजली बंबा बाईपास पर सोमवार को भी एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते आटो में सवार महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे में घायल हुए एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर दिया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर: जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित कांच के पुल का रहने वाला फैज अपने दोस्तों सलीम, शोएब, आमिर और फैज के साथ शोपिक्स मॉल घूमने जा रहा था। ऑटो में एक महिला शकीला सहित कुछ अन्य लोग सवार थे जब ऑटो लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित जुर्रानपुर के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो नाले में जा गिरा हादसे में फैज का पैर कट कर अलग हो गया।
दो लोगों को हिरासत में
तेज धमाके और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को हापुड रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां फैज की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आठ दिन के अंदर तीन बड़े हादसे चार लोगों की जा चुकी जान
बिजली बंबा बाईपास हादसा का रोड बन चुका है। बाईपास पर 8 दिन के अंदर तीन बड़े हाथ से हो चुके हैं, करीब 8 दिन पहले एक्सीडेंट में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित तेरा गार्डन के दो भाइयों की मौत हो गई थी। वहीं शनिवार को लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित जामिया चौक के तीन दोस्त कार को ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर की चपेट में आ गए थे, जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए भी ट्रैफिक पुलिस बिजली बंबा बायपास सुरक्षा के इंतजाम करने में नाकाम है।