सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के .ष्टिगत की जा रही सघन चैकिंग के दौरान संदिग्ध कार से 38 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के .ष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की सघन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना नकुड़ पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान आज कस्बा नकुड़ जनक बाजार में एक गाडी को गैर प्रान्त की होने के कारण संदिग्ध लगने पर रोककर चैक किया गया, तो गाड़ी में पाँच व्यक्ति सवार मिले, जिनके कब्जे से तलाशी के दौरान 38 लाख 35 हजार रूपये बरामद किए। जिनसे कैश तथा कार के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगे गये तो कोई प्रपत्र नहीं दिखा सकंे और न ही सन्तोषजनक जवाब दे पाये। उपजिलाधिकारी नकुड़ को अवगत कराते हुए नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में संदिग्ध 38,35,000 रूपये को थाना नकुड़ पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
गाडी को धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया तथा रूपयों की बरामदगी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु एसडीएम एवं पुलिस उपाधीक्षक की कमेटी बना जांच की जायेगी और आयकर विभाग को भी सूचित किया जायेगा। पूछताछ के दौरान सभी व्यक्तियों ने बताया कि वह लोग राजपुरा पटियाला पंजाब जा रहे थे, जहाँ पर यह कैश हमे किसी व्यक्ति को देना था। इस सम्बन्ध में अग्रिम जांच की जा रही है।
कार मंे जाहिद पुत्र अशफाक निवासी म.नं. सेवक इन्कलेव कालोनी थाना राजपुरा सिटी जिला पटियाला पंजाब, मौहम्मद इस्तिकार पुत्र भूरा निवासी ग्राम बसी कलां थाना शहापुर जिला मुजफरनगर, नूर आलम पुत्र इरशाद कुरैशी निवासी म.नं. 72 गुलाब गढ रोड थाना डेरा बसी जिला मोहाली पंजाब, राकिब पुत्र अफजाल कुरैशी नि० मिर्च मण्डी राजपुरा थाना सिटी कोतवाली जिला पटियाला पंजाबा, अरशद पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी मिर्च मण्डी राजपुरा थाना सिटी कोतवाली जिला पटियाला पंजाब सवार थे। नकदी बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा, उपनिरीक्षक मौ.जहांगीर आदि रहे।