1 सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ पर समाजवादी मजदूर सभा के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई। और उसके पश्चात राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी द्वारा एक ज्ञापन सौंपा। मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम ने कहा प्रदेश में मंहगाई चरम पर है और प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यूपी के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार हावी है, जनता का काम कोई भी बिना पैसों के नहीं हो रहा हैं। लोकसभा चुनाव में पीडीए ही एनडीए को हराएगा।
जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा सरकारी संस्थानों का निजीकरण व उनका निगमीकरण किया जा रहा हैं अप्रत्यक्ष रूप से पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म किया जा रहा हैं। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान से जो हक और सम्मान मिला है सरकार उनका खत्म करना चाहती है। इस मौके निरंजन सिंह, रविन्द्र प्रेमी, मंजूर मलिक, हिमांशु सिद्धार्थ, शशीकांत गौतम, ओमप्रकाश महामना, मृदुला यादव, उर्मिला, हरप्रीत आहूजा, संदीप यादव, विनय चौधरी, पृथ्वी राज प्रजापति व अन्य रहें।