मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 मेरठ, के अन्तर्गत ई0 बी0एल0 मौर्य मुख्य अभियन्ता(सा0 एवं प्र0) विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो गए।
जिनका विदाई समारोह ई0 एस0के0 पुरवार, निदेशक (कार्मिक एवं प्रब0), ई0 संजय जैन निदेशक ई0 एन0के0 मिश्र निदेशक स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यालय स्थित मीटिंग हाल ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क मेरठ में सम्पन्न हुआ।
ई0 बी0एल0 मौर्य द्वारा वर्ष 1987 मे हरदुआगंज थर्मल पावर स्टेशन में सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। ई0 बी0एल0 मौर्य सहायक अभियन्ता के पद पर रहते हुए हरदुआगंज थर्मल पावर स्टेशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। व
र्ष 2011 में ई0 बी0एल0 मौर्य की अधिशासी अभियन्ता के पद पर प्रोन्नति हुई। वितरण क्षेत्र में ई0 बी0एल0 मौर्य द्वारा विभिन्न पदों पर अधिशासी अभियन्ता,के रूप में वृहद अनुभव रहा। वर्ष 2015 में ई0 बी0एल0 मौर्य की प्रोन्नति अधीक्षण अभियन्ता, के पद पर हुई। तदोपरान्त वर्ष 2021 मे मुख्य अभियन्ता पर प्रोन्नति हुई। डिस्काम में ई0 बी0एल0 मौर्य ने नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, सोनभद्र आदि स्थानों पर अपनी सेवायें दी। विदाई समारोह में ई0 एस0के0 पुरवार, निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0), ई0 संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), ई0 एन0के0 मिश्र निदेशक एवं स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए मुख्य अभियन्ता ई0 बी0एल0 मौर्य मुख्य अभियन्ता ने अपना कार्य पूरी लगन एवॅं मेहनत से किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत हुये मुख्य अभियन्ता की स्वस्थ कामना के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन ई0 एम0 के0 जैन अधीक्षण अभियंता(तकनीकी) द्वारा किया गया। ई0 एम0 के0 जैन अधीक्षण अभियंता(तकनीकी), ने सेवानिवृत हुये मुख्य अभियन्ता को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि ई0 बी0एल0 मौर्य मुख्य अभियन्ता का कार्य अनुकरणीय रहा। विदाई समारोह में ई0 एम0एम0 गर्ग मुख्य अभियन्ता ई0 विनीत कुमार मुख्य अभियन्ता ई0 ए0के0 त्यागी अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), ई0 जमील अहमद खान, अधीक्षण अभियन्ता, ई0 राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता, ई0 पंकज केला अधीक्षण अभियन्ता, ई0 राहुल नन्दा अधीक्षण अभियन्ता, ई0 प्रेमलता सिंह अधिशासी अभियन्ता, ई0 गौरव कुमार अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), ई0 अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता, ई0 योगेश कौशिक अधिशासी अभियन्ता, ई0 के0एन0 यादव अधिशासी अभियन्ता, ई0 डी0के0 शर्मा अधिशासी अभियन्ता , ई0 मोहित कुमार, ई0 संजय मौर्य अवर अभियन्ता, ई0 सुनील कुमार अवर अभियन्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।