मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ की 22 वी वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एच.सी.मथुर मेमोरियल लॉ डिबेट प्रतियोगिता के रूप में चैबर्स ऑफ कॉमर्स बॉम्बे बाजार में हुई। प्रतियोगिता का विषय था पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम-1991 रोटरी क्लब मेरठ पिछले 21 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाता आया है । सभा के मुख्य अतिथि प्रमोद गोयल भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज व निर्णायक मंडल में हरिराम अपर जिला जज, सचिव डीएलएसए, अमन श्रीवास्तव विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सुश्री कशिश अग्रवाल अपर सिविल जज जू०डि०रहे ।
अध्यक्ष रो० आकाश जैन ने सभा की विधिवत शुरुआत के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया, इसके पश्चात सचिन रो. सुनील त्यागी व सभा संयोजक रो. संजय शर्मा ने वाद विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। प्रतियोगिता में एनएएस कॉलेज, दीवान लॉ कॉलेज, सुभारती लॉ कॉलेज मेरठ, आईआईएमटी कॉलेज, बीडीएस लॉ कॉलेज व शोभित यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्रों ने बहुत ही बुलंद आवाज में अपना-अपना पक्ष रखा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को अध्यक्ष आकाश जैन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में रो. अजय कुमार ने सभी अतिथियों छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा को सफल बनाने में रो संजय मित्तल, माथुर परिवार, सरल माधव, अधीर मंगलिक, प्रतीक जैन, डॉ आलोक शर्मा, दिनेश गुप्ता,सतीश चंद्र शर्मा, अशोक बेंद्रे,मनोज बाजपेयी, मयंक कपिल,नितिन गोयल, कमल भार्गव का सहयोग रहा।